Saturday, 21 December 2013

2 ही थीं वो लटें...

2 ही थीं वो लटें, जो गिरती थी तुम्हारे गाल पे
चश्मे के साथ उलझी रहती थीं दिन भर
वो गिरती और मैं फिरसे उलझा देता उन्हें कान में...

सच में, काफी कुछ बदल गया पिछले कुछ सालों में
अब मैं सुलझा रहा हूँ अपनी कुछ उलझनों को,
और सुना है आँखों की सर्जरी के बाद तुम्हारा हेयर स्टाइल भी कोई लेटेस्ट सा है...



No comments:

Post a Comment