Thursday, 24 November 2011

पुराना मैखाना...


पानी से प्यास ना बुझी तो वो चल दिया मैखाने की ओर.
यूँ तो मैखाना दूर ही था पर फिर भी वो कदम रुके नहीं.
फितूर ही कहूँगा मैं तो, मैखाने में भी भला कोई प्यास बुझती है क्या ?

यहाँ आने वाले तो सारे चेहरे पुराने ही हैं.
कभी-कभार गर कोई नया दिख भी गया,
तो वो भी जल्द ही बन जाता है पुराना.
अब इन मैखानो की बातें नयी सी लगती हैं मुझे...




एक मैखाना तो कभी अपना भी था कुछ छोटा सा.
जिसमे आने वाले चेहरे कभी बदलते नहीं थे,
सब चेहरे हंसी के अलग-अलग रंग थे.
हंसने-हँसाने के किसी बहाने की कमी ना थी उनके पास,
और मैखाना बनाने के बहाने कुछ जयादा ही थे....

अब सुना है वो मैखाना बिक गया है...
कुछ अच्छे दाम मिले हैं उसके मालिक को,
दीवारों पे कुछ नए रंग चड़ाए थे हमारे जाने के बाद.
पहले तो दीवारों का रंग कुछ ख़ास ना था,
हाँ बस रहने वाले सब लोग रंगीन थे.
अब उस मैखाने के सब साथी चले गए हैं अलग-अलग सहर,
कुछ ने नए सहरों में जाने के बाद मैखाने दूंढ लिए हैं.
बताते हैं प्यास तो उनकी भी नहीं बुझती कभी,
सोचा तो मैंने भी था एक-दो बार की जाऊं अकेले ही किसी बार.
पर वो झूठी हंसी वाले चेहरे प्यास और बड़ा देते हैं...
अब जरूरत महसूस नहीं होती किसी बार जाने की,
वो पुराने मैखाने की यादें कुछ ज्यादा ही मज़ा देती हैं
और कुछ देर के लिए प्यास भी बुझ जाती है
सुना था मैंने पुरानी मय की कीमत कुछ ज्यादा ही होती है
कभी खरीदने का मौका तो मिला नहीं,
सच ही होगा शायद ...
चलो कोई नहीं...
कुछ पुराने मैखाने की यादें कमाई हैं मैंने,
इनकी कीमत के बारे में तो कभी कुछ सुना नहीं
पर मुझे तो ये बेस्किमती ही लगती हैं...     


Sunday, 13 November 2011

कुछ अजीब ख्यालों का ख़ास बन जाना...

कुछ अजीब से ख्याल आते रहे
जाने क्यूँ...
मैं जान भी ना सका और तुम कुछ ख़ास बन गए
जाने क्यूँ...
अब वो ख्याल अजीब लगते नहीं
कि हर एक ख्याल में अब होती हो तुम्ही... 

आखिर क्या है और क्यूँ है ?
जैसे किसी मौसम की दस्तक संग नए पंछियों का चहचहाना
शाम की सुस्त करवट संग खिड़की के पास बैठ करारी चाय पी जाना
टी वी पर आने वाले हर चेहरे में वो एक शक्ल खोजते जाना
मेसेज बॉक्स में पड़े वो मेसेजेस बन जायें जब हँसने का बहाना
उन बेतुकी बातों में भी अपना दिमाग लगाना
और जाने क्या सोच सोच कर यूँ ही खुद में हँसते जाना
शायद कुछ ऐसा ही होता है
कुछ अजीब ख्यालों का ख़ास बन जाना...