Thursday, 10 September 2015

खबर तैयार है...

टीवी की आंच न्यूज़ चैनल पर सेट कीजिये
मसाले किसम-किसम के उपलब्ध हैं मौसम अनुसार

राजनीति, धर्म, सेंसेक्स, क्रिकेट, सास-बहु,बॉक्स ऑफिस, सनसनी वगेरह वगेरह
आप थोड़ा मसालों की लिस्ट पढ़ें, तब तक हम कोल्ड स्टोरेज से कीमती खबर लाते हैं

जानकारी के लिए आपको बता दें

हमारी एक लैब भी है, जहाँ हम खबरें उगाते हैं
उन्नत देशी-विदेशी नस्लों की खबरें
कुछ खबरें जो हॉट होती हैं वो लैब से सीधा यहाँ आ जाती हैं, बाकि कोल्ड स्टोरेज में जाती हैं
जब तक हम खबर तैयार कर परोसते हैं
तब तक आप विज्ञापनों का आनंद लें...


अब आप स्वाद लीजिये खबर का
हमें पूरा भरोसा है धीरे-धीरे आपको इन मसालों की आदत पड़ जाएगी
जाते-जाते डेज़र्ट का आनंद लें
डेज़र्ट आज भी वही पुराना, सच की चासनी में डूबा हुआ आज का सवाल
घबराइये नहीं मसालों को पचाने के लिए रसगुल्ला पारम्परिक है
आप रसगुल्ले का मज़ा लें

स्वाद कैसा लगा जरूर बताइयेगा हमें
भूलियेगा मत हमें ट्विटर पर फॉलो करना...


No comments:

Post a Comment