Saturday, 26 September 2015

मैं एक्स-आर्मी हूँ !

पल्टनों का शोर अब मुझे सुनाई नहीं देता
अब मैं खबरें पढ़ता हूँ पलटनों की अखबार में

आजकल मैं खुद एक खबर हूँ
आजकल मेरी एक पल्टन लड़ रही है एक अलग सी लड़ाई
एक पुरानी लड़ाई,
लड़ाई जो पहले कुछ कागजों और कमरों में बंद थी
आज दिख रही है सबको


मैं एक्स-आर्मी हूँ
मैं एक योद्धा हूँ
मैं केवल रिटायर हुआ हूँ
लड़ने का दम-ख़म आज भी मेरे संग है
मैं युहीं एक्स नहीं बना
मैंने ए से शुरुवात की थी
मैं पहले भी लड़ता था
और आज भी लड़ रहा हूँ  
मैं तब तक लड़ता रहूँगा
जब तक जेड की जड़ता मुझे सुला नहीं देती...



No comments:

Post a Comment