वो कलम जिससे मैं प्यार लिखता था आज भी मेरे पास है
पर वो दवात प्यार की चल दी थी तुम संग कहीं
बची-खुची स्याही से लिखे थे एक-दो कागज
बिना स्याही के कलम जंक खा जाती शायद
तो अब मैं दर्द की स्याही से लिखता हूँ
कमी नहीं है ना...
और इसी बहाने कहीं-न-कहीं तुम्हारा जिक्र भी आता है...
super hit
ReplyDelete